दुमका: पूर्व मुख्यमंत्री और पूर्व केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा ने सोमवार को संथाल परगना प्रमंडल में आयोजित हुए परिवर्तन यात्रा के समापन के अवसर पर दुमका के आउटडोर स्टेडियम में आयोजित परिवर्तन सभा को संबोधित किया. इस दौरान श्री मुंडा ने कहा कि आज राज्य में सबके साथ अन्याय हो रहा है. मसानजोर डैम के आस- पास के जमीनों पर कब्जा हो रहा है. यह जमीन आदिवासियों की है, लेकिन सरकार के संरक्षण में यह सब हो रहा है.
उन्होंने बताया कि सीएनटी- एसपीटी एक्ट को बदलने के लिए इनके मंत्री मथुरा महतो ने कभी फाइल बढ़ाया था लेकिन मैंने वो फाइल आगे नहीं बढ़ने दिया. अगर वह हो जाता तो आदिवासियों की जमीन लूट ली जाती, इसलिए मैं कह सकता हूं कि आदिवासियों का विकास सिर्फ भारतीय जनता पार्टी ही कर सकती है. आगे श्री मुंडा ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी ने एक आदिवासी महिला को राष्ट्रपति बनाने का काम किया. ओडिशा और छत्तीसगढ़ में भी आज आदिवासी मुख्यमंत्री हैं. आज राज्य में युवा परेशान हैं, महिलाओं पर लगातार अत्याचार हो रहा है, हर तरफ सिर्फ भ्रष्टाचार ही भ्रष्टाचार है. इसलिए राज्य को आगे बढ़ाने के लिए परिवर्तन करना जरूरी है. राज्य के युवाओं के सपने को पूरा करने के लिए परिवर्तन जरूरी है. घुसपैठियों के माध्यम से जो लूट मचाई जा रही है उसके लिए परिवर्तन जरूरी है क्योंकि ये हमारे राज्य और देश की सुरक्षा की बात है. इस दौरान मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव और प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी भी उपस्थित रहे.