DUMKA मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन और कृषि मंत्री बादल पत्रलेख के विकास दावे उन्हीं के गृह जिले में फेल नजर आया. आम जनता को संबोधित करते हुए हर बड़े नेता यह कहने से नहीं चूकते की विकास की गाड़ी चल पड़ी है. अंतिम व्यक्ति का विकास होगा. इसके लिए सरकार हर संभव प्रयास कर रही है, लेक़िन यहां एक बड़ा सवालः उठता है, कि नेताजी की बातों में कितनी सच्चाई है.

Vedio देखें
उन्हीं दावों को मुंह चिढ़ाती एक तस्वीर हम आपको दिखा रहे हैं जो आपको विचलित कर सकती है. दरअसल यह तस्वीर मुख्यमंत्री के गृह ज़िले और कृषि मंत्री बादल पत्रलेख के विधानसभा क्षेत्र की है. आप इस वीडियो में साफ तौर पर सुन सकते हैं. यह व्यक्ति जो दुमका शहर के बीर कुंवर सिंह चौक पगला बाबा मंदिर के सामने सड़क पर लेटा हुआ है इसका नाम हैं बालो पुहार. इनका कहना है, कि इनका कोई नहीं है. दोंनो पैरों से लाचार गंभीर रोग से ग्रसित हैं. घर जरमुंडी बासुकीनाथ हैं. कोई मदद नहीं करता चाहें बीडीओ हो या सीओ, मंत्री जी भी सुध नहीं लेते हैं. ऐसे में आप समझ सकते है राज्य में विकास के दावों की क्या हकीकत है. आखिर कौन हैं जिम्मेदार इस व्यवस्था के पीछे.
