दुमका: शिकारीपाड़ा थाना क्षेत्र के बादल पाल कल्याणपुर क्षेत्र में बुधवार को प्रस्तावित कोल माइंस के विरोध में कई गांव के ग्रामीणों ने एक बैठक की. बैठक में उपस्थित ग्रामीणों ने एक स्वर से प्रस्तावित कोल माइंस को अपनी जमीन नहीं देने की बात दोहराई और कहा कि ना जान देंगे ना जमीन देंगे.
Video
बताते चलें कि शिकारीपाड़ा थाना क्षेत्र में बहुत सारे कोल माइन्स प्रोजेक्ट प्रस्तावित है. जिसमें से कल्याणपुर – बादल पाड़ा भी एक है और कई वर्ष पूर्व भी इस क्षेत्र में कोल माइन शुरू करने के लिए जिंदल नामक कंपनी ने काफी जोर लगाया था परंतु ग्रामीणों के विरोध के आगे टिक नहीं सकी और उसे अपना बोरिया बिस्तर समेटना पड़ा.
Video
हालांकि उस समय से लेकर अब तक गंगा में काफी पानी बढ़ चुका है. अब देखना यह दिलचस्प होगा कि वर्तमान की कंपनियां जमीन के रैयतों को कैसे अपने पक्ष में लाती हैं, जबकि वर्तमान समय में ग्रामीणों के विरोध के रुख को देखकर तो फिलहाल यह काम हाथ में दूध जमाने के जैसा लगता है.