DUMKA दुमका के सिंघानिया चौक स्थित पागल बाबा दुर्गा मंदिर में दुमका जिला दुर्गा वाहिनी और मातृशक्ति द्वारा शस्त्र पूजन किया गया. दुर्गा अष्टमी के दिन ही दुर्गा वाहिनी की स्थापना हुई थी. इसी विषय पर प्रकाश डालते हुए मातृ शक्ति की जिला प्रमुख डॉक्टर उमा भारती ने मां के हाथ में जो- जो शस्त्र है, उसके विषय में विस्तार से बताया. उन्होंने बताया कि आज की नारी अबला नहीं सबला है. दुर्गा और काली का स्वरूप है. महिलाएं आदिशक्ति है. अगर किसी भी परिस्थिति में उन पर आंच आती है, तो वे शस्त्र धारण कर सकती हैं. उन्होंने दुमका जिला की सभी माताओं- बहनों को नवरात्रि की शुभकामनाओं के साथ शस्त्र पूजन की भी बधाई दी. इस कार्यक्रम में दुमका जिला दुर्गा वाहिनी नगर संयोजिका मम्पी दास, सज्जनती कुमारी, मेघा कुमारी, मनीषा कुमारी, मून देवी, पायल कुमारी, समीक्षा जायसवाल, सुभानी आनंद, मनीषा गोराई, श्रेया सिंह, वैष्णवी, चांदनी कुमारी, कंचन कुमारी उपस्थित थी.


