झारखंड विधानसभा समिति रविवार को दुमका पहुंची. जहां समिति की ओर से सभी विभागों की समीक्षा करते हुए सम्बंधित विभागों के अधिकारियों को जरूरी दिशा- निर्देश जारी किया गया.
विज्ञापन
देखें video
इस संबंध में जानकारी देते हुए समिति के सदस्य मांडर विधायक बंधु तिर्की ने बताया, कि जिले में संचालित हो रहे योजनाओं की समीक्षा की गई है. इसके तहत आदिवासी छात्रावास, नगर निगम क्षेत्र के लिए वेस्ट मैनेजमेंट सिस्टम, टीसी, डीसी एवं जेटीसी द्वारा आदिवासियों के विकास को लेकर चलाए जा रहे योजनाओं की समीक्षा की गई. कल्याण विभाग की ओर से कुछ लोगों को दुकानों का आवंटन कराया गया है, उसकी भी समीक्षा की गई है. वन विभाग द्वारा चंपा योजना के तहत चेक डैम बनाया जाना है, उसके 3 साल की पूरी रिपोर्ट मांगी गई है. जिसे सरकार के पास भेजा जाएगा.
सुनिए क्या कहा बंधु तिर्की ने video
बैठक में समिति की अध्यक्ष ईचागढ़ विधायक सविता महतो, पोटका विधायक संजीव सरदार, सहित जिले के तमाम आला अधिकारी मौजूद रहे.
विज्ञापन