दुमका: जिले के गोपीकांदर थाना अंतर्गत खड़कासोल गांव में पति- पत्नी के बीच हुए विवाद में रूपा मरांडी नामक महिला पेट्रोल से जल गई है. घटना बीती देर रात की है. उसे इलाज के लिए फूलो- झानो मेडिकल कॉलेज अस्पताल में लाया गया. जहां डॉक्टर ने तत्काल रिम्स रेफर कर दिया.
अस्पताल में आकर युवती ने जो बयान दिया है उसके अनुसार वह अपने पति परमेश्वर सोरेन के साथ सिलंगी गांव में रहती है. कल उसका पति “आपकी योजना- आपकी सरकार- आपके द्वार” कार्यक्रम में गया था. इधर वह अपने पति के दादी के गांव दो किलोमीटर दूर स्थित खड़कासोल चली गई. रात में जब परमेश्वर आकर देखा कि रूपा घर पर नहीं है तो वह बाईक से उसकी दादी के घर पहुंच गया. वहां रूपा को देख काफी नाराज हो गया. उसने कहा कि तुम बिना बताये क्यों आई. वह उसे तत्काल अपने घर चलने को कहा, लेकिन रूपा का कहना था कि अभी नहीं जाएंगे. पति के मोटरसाइकिल की डिक्की में पेट्रोल भरा बोतल था. वह उसे हाथ में निकाल कर कहा कि अगर नहीं जाओगी तो तुम्हें इससे जला दूंगा.
इस धमकी से रूपा डर गई और पेट्रोल को उसके हाथ से छीन कर फेंकने का प्रयास किया तो पेट्रोल बगल में जल रहे एक अंगीठी पर जा गिरा और रूपा के साड़ी में आग लग गई. इसी में वह गंभीर रूप से झुलस गई. रूपा को फूलो- झानो मेडिकल कॉलेज अस्पताल से रिम्स रेफर कर दिया गया. पुलिस को सूचना मिली तो कार्यपालक दंडाधिकारी चंद्रजीत सिंह, डीएसपी विजय कुमार पीजेएमसीएच पहुंचे. जहां कार्यपालक दंडाधिकारी द्वारा रूपा का बयान लिया गया. रूपा की गंभीर स्थिति को देखते हुए उसे रिम्स रेफर कर दिया गया.