दुमका (Mohit Kumar) जिले के काठीकुंड थाना क्षेत्र में नक्सलियों ने एक बार फिर से दस्तक दे दी है . यहां पर काम कर रही संवेदक कंपनी को काम बंद करने की चेतावनी दी गयी हैं. जानकारी के अनुसार काठीकुंड से कड़विंदा के बीच बंगाल के सिलीगुड़ी की केमेख इंटरप्राइजेज की ओर से लगभग 68 करोड़ की लागत से सड़क का निर्माण कराया जा रहा है. सोमवार को कार्यस्थल पर पर्चा छोड़ कर कार्यकारी एजेंसी के कर्मियों को काम बंद करने का फरमान जारी किया गया है.
इसके कुछ महीने पहले भी इसी सड़क निर्माता एजेंसी को धमकी देते हुए लेवी की मांग की गयी थी. इसके बाद कार्रवाई करते हुए पुलिस की ओर से इस मामले में कुछ लोगों को जेल भी भेजा गया था. एक बार फिर से संवेदी एजेंसी के कार्यस्थल पर पर्चा छोड़कर काम बंद करने का फरमान सुनाया गया है.
पुलिस ने शुरू कर दी है मामले की जांच
निवेदक भाकपा माओवादी के नाम से जारी इस पर्चे में अविलंब काम बंद करने का फरमान जारी किया गया है. काम बंद न करने की स्थिति में इसे संगठन का नियम भंग करने का कार्य माना जायेगा. अपराध में संलिप्त लोगों को चिन्हित कर कार्रवाई की जायेगी. इस मामले में काठीकुंड थाना प्रभारी रुपेश कुमार ने बताया कि मामले की जांच की जा रही हैं.