दुमका: बुधवार को सिंहभूम सांसद गीता कोड़ा अंकिता सिंह हत्याकांड की ख़बर पर शोकाकुल परिवार एवं परिजनों से मिलने उनके गांव दुमका जिला के जरुवाडीह पहुंची. सांसद सह झारखण्ड प्रदेश कांग्रेस कार्यकारी अध्यक्ष श्रीमती गीता कोड़ा वस्तु स्थिति से अवगत हुईं, परिजनों से मिलकर, उन्हें हौसला एवं सुरक्षा का आश्वासन दिया.
विज्ञापन
उन्होंने कहा आरोपियों को कड़ी से कड़ी सज़ा दिलाने के लिए सरकार का प्रयास रहेगा, दोषियों को किसी हाल में बख्सा नहीं जाएगा. दोषियों को फांसी कि सज़ा मिलनी चाहिए. सांसद ने कहा कि वह खुद दो बेटियों की मां है, ऐसे में एक महिला होने के नाते भी सरकार से मांग करती हूं कि दोषियों को फास्टट्रैक न्यायालय के द्वारा त्वरित फांसी की सजा दी जाए. साथ ही परिवार की सुरक्षा व्यवस्था की जिम्मेवारी जिला प्रशासन को लेनी चाहिए.
विज्ञापन