दुमका: ज़िले के काठीकुंड थाना क्षेत्र के महुआ गढ़ी से लापता युवती को विधायक बसंत सोरेन की पहल के बाद पुलिस ने सकुशल बरामद कर परिजनों के हवाले कर दिया है. युवती बीते सितंबर महीने से लापता चल रही थी. जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के महुआगड़ी गांव की 18 वर्षीया पूनम कुमारी सितंबर महीने से अपने घर से लापता हो गई थी.
मामले में पिता रामदास देहरी ने बताया कि बीते सितंबर से बेटी घर से लापता हो गई थी. इसके लापता होने का मामला थाना में दर्ज नहीं कराया गया था. हम सभी ने अपने स्तर से लापता बेटी की अपने रिश्तेदारों व अन्य संभावित स्थानों पर काफी खोजबीन की. बावजूद इसके कहीं भी पता नहीं चल सका, लेकिन इसी बीच रविवार को दुमका विधायक बसंत सोरेन को जानकारी हुई कि उनकी बेटी भटकते हुए जयपुर तक पहुंच गई है. विधायक बसंत सोरेन द्वारा दुमका पुलिस प्रशासन को इसकी जानकारी दी गई, तत्पश्चात प्रशासन के सहयोग से मंगलवार को पूनम कुमारी को उनके परिजनों को सौंपा गया. बताया जा रहा है कि युवती भटकते हुए जयपुर पहुंच गई थी. थाना प्रभारी श्यामल कुमार मंडल ने बताया लापता युवती पुनम कुमारी को सकुशल परिजनों को सौंप दिया गया है.