दुमका: दुमका जिले के उपायुक्त रवि शंकर शुक्ला के निर्देश पर शिकारीपाड़ा थाना क्षेत्र के नवपहाड़ गांव के अवैध कोयला खदान से भंडारण कर रखे हुए 200 टन कोयला जप्त किया गया.
शुक्रवार को जिला खनन पदाधिकारी कृष्ण कुमार किस्कु, एसडीपीओ नूर मुस्तफा अंसारी, सीओ राजू कमल, पुलिस निरीक्षक सह थाना प्रभारी अरविंद कुमार ने संयुक्त रूप से नवपहाड़ गांव में दबिश दी. जहां अवैध कोयला खदान में भंडारण किए गए लगभग 200 टन कोयले को जप्त कर शिकारीपाड़ा थाने के देखरेख में रखा गया है. एवं आगे की कार्रवाई की जा रही है. जिला खनन पदाधिकारी कृष्ण कुमार किस्कू के अनुसार पहाड़ गांव में चल रहे अवैध कोयले खदानों को पूर्व में डोज रिंग कर बंद कर दिया गया था, बावजूद इसके विश्वसनीय सूत्रों से मुझे पता चला था कि अभी भी नवपहाड़ गांव में अवैध कोयले का उत्खनन हो रहा है जिस का निरीक्षण करते हुए आज प्रशासन द्वारा कार्रवाई की गयी.
इस तरह के प्रत्येक दिन हो रहे कार्रवाई के कारण कोयला माफियाओं में हड़कंप मच गया है. लगातार हो रहे प्रशासनिक कार्रवाई से कोयला माफिया जहां-तहां छुपते फिर रहे हैं.
Exploring world
विज्ञापन
विज्ञापन