दुमका: ज़िले के शिकारीपाड़ा थाना क्षेत्र के पत्थर औद्योगिक क्षेत्र मझलाडीह गांव में शुक्रवार सुबह अवैध पत्थर खदान से बोल्डर लोड कर हाईवा जा रहा था कि मझलाडीह गांव में चल रहे अवैध खदान के पास ड्राइवर के हाईवा गाड़ी से संतुलन बिगड़ जाने के कारण हाईवा अनियंत्रित होकर लगभग डेढ़ सौ फीट गहरे खदान में गिर गया.
खदान के निचले भाग में लगभग 20 फीट पानी भी जमा हुआ है, जिससे खलासी की मौत हो गई है. उक्त घटना की सूचना मिलते ही शिकारीपाड़ा की पुलिस दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर हाईवा एवं लाश को उठाने की मशक्कत में जुटी हुई है. हाईवा को उठाने के लिए दो क्रेन एवं एक पोकलेन को मौके पर लगाया गया है एवं अगल- बगल गांव के लोगों द्वारा मदद भी किया जा रहा है लेकिन अभी तक हाईवा एवं लाश को नहीं निकल सकी है. हाईवा खलासी हासापत्थर गांव का रहनेवाला अलताफ़ अंसारी है जिसकी उम्र लगभग 22 वर्ष बतायी जा रही है.
Exploring world
विज्ञापन
विज्ञापन