दुमका (Mohit Kumar) सोमवार को उपायुक्त रविशंकर शुक्ला की अध्यक्षता में धान अधिप्राप्ति को लेकर बैठक संपन्न हुई. समाहरणालय सभागार में संपन्न बैठक में जिला आपूर्ति पदाधिकारी द्वारा बताया गया कि 15 दिसंबर से पैक्स के माध्यम से धान क्रय किया जाना है.

धान अधिप्राप्ति हेतु इस वर्ष जिले का लक्ष्य 80 हज़ार क्विंटल निर्धारित किया गया है. उपायुक्त ने कहा कि पैक्स संचालकों के साथ समय- समय पर बैठक करें तथा धान क्रय करने हेतु आवश्यक निर्देश देने का कार्य करें. उन्होंने निर्देशित करते हुए कहा कि धान देने वाले किसानों को नियमानुसार ससमय राशि का भुगतान किया जाए.
बैठक में उन्होंने स्थानीय मीलर को आवश्यक सहयोग प्रदान करने का निर्देश दिया है. इसके उपरांत उपायुक्त ने राजस्व से संबंधित बैठक कर सभी पदाधिकारियों को राजस्व संग्रह से संबंधित निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि सरकारी राजस्व की हानि किसी भी परिस्थिति में नहीं हो इसे सुनिश्चित करें. सभी विभाग निर्धारित लक्ष्य के अनुसार राजस्व वसूली का कार्य सुनिश्चित करें. बैठक में उपायुक्त ने मुख्यमंत्री सुखाड़ योजना का लाभ योग्य लाभुकों को ससमय मिले इसे सुनिश्चित करने का निर्देश दिया. साथ ही आवेदन का सत्यापन भी मिशन मोड में करने का निर्देश दिया. हालांकि बैठक के दौरान कुछ अधिकारी नींद लेते नजर आए तो कुछ सभागार से बाहर गप्पें लड़ाते दिखे आप भी देखें
video

Reporter for Industrial Area Adityapur