दुमका (Mohit Kumar) जिले के जामा प्रखंड क्षेत्र के सेजाकोड़ गांव स्थित श्रीभर्ग महादेव मंदिर में शनिवार को भव्य कलश शोभायात्रा के साथ सात दिवसीय श्रीमदभागवत कथा यज्ञ का शुभारंभ हुआ.
जहां मुख्य यजमान बिरेन्द्र मंडल के साथ हजारों की संख्या में लोग कलश यात्रा में शामिल हुए. यह कलश शोभा यात्रा शिव मंदिर सेजाकोड़ा से प्रारंभ होकर जरपुरा एवं आसपास गांव का भ्रमण कर चतरा के समीप टेपरा नदी पहुंची. जहां कलश में जल भरकर सभी युवती एवं महिलाएं भ्रमण करते यज्ञ स्थल पहुंचे.
जहां मंत्रोच्चार के साथ कलश स्थापित किया गया. शोभायात्रा में विशेष आकर्षण का केंद्र पश्चिम बंगाल की महिला ढाक टीम थी जिसके बाजन कला ने कलश यात्रा में भक्तों में उत्साह का संचार किया.
देखें video
आयोजन समिति ने बताया कि वृदांवन के अचार्य द्वारा प्रतिदिन शाम 3 बजे से 6 बजे तक कथा प्रवचन किया जायेगा. इस अवसर पर हराधन मंडल, रोहित यादव, काजल मुखर्जी, उदयकांत यादव, बुलेश यादव, किशोर यादव, मनबोध मंडल, विशाल मंडल, टुनटुन मंडल, प्रेम सागर मंडल, गुड्डू यादव, संजीत कुमार, शेरा, मुन्ना राय, चंदन कुमार, बिजय मंडल, नुनलाल यादव, भीम मंडल, रवि मंडल, लालु भंडारी, प्रकाश मंडल प्रदीप मंडल, संतोष यादव, प्रदीप कुमार दर्वे, आदि शामिल थी.
video
Reporter for Industrial Area Adityapur