दुमका (Mohit Kumar) छात्रावासों में मूलभूत समस्याओं को लेकर अब झारखंड के उपराजधानी दुमका के छात्रों ने सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. जिसे सत्ताधारी पार्टी झामुमो के बोरियो विधायक लोबिन हेम्ब्रम का भी समर्थन मिला है. लोबिन हेम्ब्रम ने छात्रों की समस्याओं का समाधान के लिए सरकार को एक महीने का अल्टीमेटम देते हुए सरकार को खूब खरी- खोटी सुनायी. उन्होंने सरकार को निकम्मी तक करार दे दिया….. लोबिन हेम्ब्रम ने क्या कहा आप भी सुनें फिर आपको हम बताएंगे आखिर विधायक लोबिन हेम्ब्रम अपनी ही सरकार से क्यों खफा हैं…..
बाईट
लोबिन हेम्ब्रम (बोरियो विधायक)
दरअसल सिदो कान्हू विश्वविद्यालय के छात्र समन्वय समिति ने हेमंत सरकार के खिलाफ गुरुवार को रैली निकाली. सैकड़ों छात्र- छात्राओं ने एसपी कॉलेज मैदान से रैली निकाल मांगो से संबंधित श्लोगन लिखे तख्ती लेकर शहर भ्रमण कर पुराने समाहरणालय परिसर में पहुंच सभा मे तब्दील हो गई. छात्र रसोईघर और छात्रावास में सुरक्षा गार्ड समेत विभिन्न मांगों को लेकर है हंडी डेकची लेकर विरोध प्रदर्शन करते दिखे. छात्रो का नेतृत्व अपने ही सरकार को हर बार की तरह इस बार भी घेरते हुए सत्ताधारी दल जेएमएम के ही बोरियो विधायक लॉबिन हेम्ब्रम कर रहे थे.
लोबिन ने हाल ही में आदिम जनजातीय, अनुसूचित जनजाति एवं पिछड़ी जाति समिति के सभापति होने के नाते छात्रावासों का निरीक्षण कर रिपोर्ट सरकार को सौंपा था. बावजूद इसके छात्रहित में सरकार की ओर से कोई ठोस कार्रवाई नहीं होने और हाल के दिनों में छात्रावास में गैस सिलेंडर से आग लगने और शिकारीपाड़ा के आवासीय विद्यालय के व्यवस्था के खिलाफ छात्रों के सडक पर उतरने से कल्याण विभाग की कलई खोल कर रख दी. वहीं छात्रों ने जल्द व्यवस्था में सुधार नहीं होने पर आंदोलन की चेतावनी दी थी. धरना- प्रदर्शन कर छात्रों ने जमकर हेमंत सरकार के खिलाफ और लॉबिन हेम्ब्रम के समर्थन में नारेबाजी किया.