दुमका: गांधी मैदान में झारखंड मुक्ति मोर्चा का 46 वां स्थापना दिवस कार्यक्रम का शुभारंभ पार्टी के कार्यकारी अध्यक्ष व झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन द्वारा पार्टी का झंडा पहराने के साथ शुरू हो गया. उनके साथ उनकी पत्नी व गांडेय की विधायक कल्पना सोरेन और उनके छोटे भाई दुमका विधायक बसंत सोरेन कार्यक्रम स्थल पर एक साथ पहुंचे. हालांकि अस्वस्थ होने के कारण पार्टी के संस्थापक सह सुप्रीमो शिबु सोरेन इसमें शामिल नहीं हुए.

सबसे पहले मुख्यमंत्री ने शहीद बलि वेदी पर फूल अर्पित कर पार्टी के दिवंगत कार्यकर्ताओं और नेताओं को श्रद्धांजलि अर्पित की. पार्टी कार्यकर्ताओं ने फूल माला और अंग वस्त्र देकर सभी नेताओं का स्वागत किया. इस मौके पर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को चांदी का मुकुट पहनाकर सम्मानित किया गया. अधिवेशन के पहले दिन पार्टी नेताओं के अभिभाषण के बीच में सांस्कृतिक कार्यक्रम का दौर जारी है.
