दुमका (Mohit Kumar) रविवार को झारखंड राज्य अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ दुमका शाखा की बैठक सहकारिता कार्यालय परिसर दुमका में अनन्त नारायण दुबे एवं प्राण मोहन मुर्मू की संयुक्त अध्यक्षा में हुई, जिसमें जिले के विभिन्न विभागों एवं इकाई संघों ने भाग लिया.
बैठक को सम्बोधित करते हुए महासंघ के जिला सचिव राजीव नयन तिवारी ने सर्वप्रथम राष्ट्रीय पर्व गणतंत्र दिवस 2023 की बधाई और शुभकामनाएं दी. श्री तिवारी ने कहा कि झारखण्ड राज्य अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ जिला शाखा दुमका का सम्मेलन माह मार्च- अप्रैल तक होने की सम्भावना है. इससे पूर्व उन इकाई संघों का चुनाव सम्पन्न कराने की आवश्यकता है. जहां चुनाव देय है. पशुपालन, वन, बन्दोबस्त,शिक्षा, जन सेवक, पंचायत सेवक, राजस्व उप निरीक्षक संघ एवं साथी प्रखण्ड स्तरीय संघ महासंघ का चुनाव माह मार्च 2023 निश्चित रूप से कराने की आवश्यकता है. उन्होंने ने कहा कि स्वास्थ्य विभाग के अनुबंध कर्मियों का हड़ताल निरन्तर जारी है. महासंघ हड़ताल
धरना पर बैठे अनुबंधित कर्मचारियों के साथ है. महासंघ सरकार से अपील करता है, कि यथाशीघ्र अनुबंधित कर्मचारियों की मांगो को मानते हुए कर्मियों की सेवा का नियमितिकरण किया जाए. उन्होंने कहा कि चिकित्सा संघ ने सिविल सर्जन दुमका से विभिन्न मांगों के साथ- साथ श्री कुमार मिश्र, अरविंद प्रसाद गुप्ता चतुर्थवर्गीय कर्मियों के वर्षों से लम्बित वेतनादि की मांग की तो, सिविल सर्जन ने इनकी सेवा ही समाप्त कर दी. अब तक श्री मिश्र एवं गुप्ता के लम्बित वेतनादि का भुगतान ना होना दुर्भाग्यपूर्ण है.
राज्य महासंघ के मुख्य संरक्षक तारणी प्रसाद कामत ने कहा कि श्री कुन्दन कुमार झा, राजीव नयन तिवारी, नीरज कुमार घोष, दिनेश पाण्डेय के प्रयासों से 13 नवंबर 2022 को ही बारापलासी स्वास्थ्य केन्द्र के मिलन समारोह में महासंघ एक हो चुका है. आज अनन्त नारायण दुवे ने यहां उपस्थित होकर और बैठक की अध्यक्षता कर जो कुछ कमी थी, उसे पूर्ण कर दिया. बीरेन्द्र साह एवं नीरज कुमार घोष ने कहा कि अब यहां कोई दूसरा महासंघ नहीं है. हम सब साथी कर्मचारी हितों की रक्षा के लिए एक मंच पर संगठित हुए हैं. बैठक में माधव कुमार सिंह, ओम प्रकाश चौबे, वामदेव गोरांय, राज कुमार गुप्ता,
शोभा कुमारी, मीना कुमारी, प्रमिला यादव, अंजना भारती, पूनम किस्कू, राजेन्द्र कुमार पाण्डेय, राजीव श्रीवास्तव, दिलीप राऊत, सुमेश्वर पंडित, कैलाश साह, अजितेश राय, सेराजुल हसन, कुमार सत्येन्द्र, पंकज सिंह, जितेन्द्र सिंह, करूणेश पाण्डेय, वरूण कुमार, मनोज कुमार, विजय कुमार, मनमोहन, अनुज कुमार, वीरेन्द्र राय, विकास कुमार, अनुपम, संतोष कुमार, मोहम्मद यूनुस, इत्यादि ने भाग लिया.