दुमका: ज़िले के जरमुंडी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के व्यवस्था का अद्भुत नमूना इन दिनों देखने को मिल रहा है. जहां सीएचसी में मौजूद एम्बुलेंस का प्रयोग इन दिनों मरीज के बजाए समान ढोने में किया जा रहा है. बता दें कि जरमुंडी में एंबुलेंस की कमी के कारण मरीजों को प्राइवेट वाहनों का सहारा लेना पड़ता है, वहीं दूसरी ओर सीएचसी में मौजूद एंबुलेंस सामान ढोने के लिए हर समय उपलब्ध रहता है.
करोड़ों की लागत से बना था जरमुंडी पीएचसी
बता दें कि प्रखंड मुख्यालय में करोड़ों रुपये की लागत से नया सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का निर्माण किया गया था. नवनिर्मित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में मरीजों के लिए अत्याधुनिक सुविधाएं उपलब्ध कराने को लेकर पुराने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के सामानों को नए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में स्थापित किया जा रहा है. जिसके परिवहन के लिए ट्रक के बजाय सीएचसी के एंबुलेंस का उपयोग किया जा रहा है जो प्रखंड चिकित्सा पदाधिकारी द्वारा की जा रही मनमानी को साफ दर्शा रहा है.
प्रखंड चिकित्सा पदाधिकारी की सफाई
इस मामले पर प्रखंड चिकित्सा पदाधिकारी ने बताया कि उनके पास परिवहन के लिए कोई फंड मौजूद नहीं है जिसके कारण एंबुलेंस का उपयोग सामान ढोने के लिए किया जा रहा है. उन्होंने बताया कि विभाग से परिवहन के लिए फंड की मांग की गई है, जो अबतक उपलब्ध नहीं हुआ है. ऐसे में श्रावणी मेला नजदीक आ पहुंचा है, जिसको देखते हुए एंबुलेंस को ही ट्रक का रूप देकर माल ढोने के लिए उपयोग किया जा रहा है.