दुमका: जिला पुलिस प्रशासन इन दोनों अवैध खनन माफियाओं के खिलाफ रेस है. बता दें कि खान सचिव पूजा सिंघल प्रकरण के तार संथाल से जुड़ने के बाद से ही दुमका प्रशासन अवैध खनन माफियाओं के खिलाफ कार्रवाई में जुटी हुई है.
जिले के उपायुक्त के निर्देश पर लगातार खनन माफियाओं के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है, जिसमें प्रशासन को सफलताएं मिल रही है. बीती रात जमा थाना पुलिस ने फरार वारंटियों के खिलाफ अभियान चलाया और बीते छः माह से फरार चल रहे उदलखाप गांव निवासी वारंटी कारू मांझी, अनिल राउत और अशोक मांझी को गिरफ्तर कर लिया तीनों के खिलाफ न्यायालय द्वारा वारंट जारी किया गया था. तीनों को रविवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया.
वहीं अवैध खनन मामले में जामा थाना कांड संख्या 55/ 20 मामले में भी फरार चल रहे दीनू पुजहर को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. दीनू पर बतौर ट्रैक्टर चालक अवैध कोयला परिचालन का मामला दर्ज था. उसे भी न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया.