दुमका: न्यू केयर दुमका प्रीमियर लीग क्रिकेट टूर्नामेंट के दूसरे दिन दो पाली में मैच आयोजित हुई. पहला मैच शमी आरिफ वारियर्स बनाम किंग राइडर के बीच खेला गया. जिसमें शमी आरिफ वारियर्स की टीम ने विरोधी टीम को 42 रनों से हराकर मैच पर कब्जा जमाया.
मैच में मैन ऑफ द मैच विजेता टीम के गेंदबाज कुणाल राय को 6 विकेट लेने के लिए उमा शंकर चौबे ने सम्मानित किया. टॉस जीतकर शमी आरिफ की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर विरोधी टीम को 171 रन लक्ष्य दिया. लक्ष्य का पीछा करने उतरी किंग्स राइडर्स की टीम 19.1 ओवर में 129 रन पर सिमट गई.
वहीं तीसरा मैच दुमका चैलेंजर्स बनाम गुनगुन सुपर किंग्स के बीच खेला गया. जिसमें लक्ष्य का पीछा करने उतरी दुमका चैलेजर्स की टीम डकवर्थ लुईस के अनुसार 12 ओवर में 3 विकेट के नुकसान पर मैच पर कब्जा किया. चूंकि बारिश के कारण मैच बाधित होने पर मात्र 15 ओवर में दुमका चैलेजर्स को लक्ष्य हासिल करना था. विजेता टीम से मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार से सर्वाधिक 50 रन बनाने वाले सूरज पाठक को दिया गया. मैच में टॉस जीतकर दुमका चैलेंजर्स की टीम ने पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया. निर्धारित 20 ओवर में गुनगुन सुपर किंग्स की टीम बल्लेबाजी करते हुए सभी विकेट खोकर विरोधी टीम को 156 रन का लक्ष्य दिया. लक्ष्य का पीछा करने उतरी दुमका चैलेंजर्स की टीम डकवर्थ लुईस के अनुसार से 12 ओवर 3 विकेट खोकर मैच में जीत हासिल किया.
बता दें कि उपराजधानी दुमका के न्यू केयर हॉस्पिटल के मालिक डॉ तुषार ज्योति ने आईपीएल के तर्ज पर मैच का आयोजन कराया है. गांघी मैदान में आयोजित होने वाली क्रिकेट टूर्नामेंट कई बड़ी- बड़ी हस्तियों ने टीम को खरीदा और टीम के खिलाड़ियों की बोली लगायी. जिसमें खिलाड़ियों को भी अपना जोहर दिखाने का मौका मिल रहा है. मैच के आयोजन में जिला क्रिकेट संघ के सचिव भाष्कर अजीत सिंह समेत अन्य सदस्यों का महत्वपूर्ण सहयोग रहा. मैदान के प्रबंधन में सिकंदर बख्त और उनकी पूरी टीम लगातार लगी हुई है.