दुमका जिले के शिकारीपाड़ा अंचलाधिकारी राजू कमल ने शनिवार को शहरपुर, बांसपहाड़ी से उप मुखिया का चुनाव संपन्न कराकर वापस प्रखंड मुख्यालय लौटने के क्रम मे शिकारीपाड़ा पुलिस के साथ संयुक्त छापेमारी कर बेनागढ़िया के पास अवैध गिट्टी लदा ट्रक BR09GA-7917 एवं शिकारीपाड़ा कॉलेज मोड़ के समीप दुमका- रामपुरहाट मुख्य रोड में अवैध गिट्टी लदा ट्रक JH12J- 2403 वाहन को पकड़ा और शिकारीपाड़ा थाने के सुपुर्द कर दिया.
इस मामले में शिकारीपाड़ा थाने में कांड संख्या 83/22 दिनांक 18/6/22 धारा 379 /411 भादवी एमएमडीआर एक्ट 1957 4/21 एवं जेएमएमसी रूल 2004 4/54 , और झारखंड मिनिरल्स प्रिवेंशन ऑफ इलीगल माइनिंग ट्रांसपोर्टेशन एंड स्टोरेज रूल 2017 के नियम 9/13 के सुसंगत धाराओं के तहत दोनों ट्रक मालिक एवं चालक के विरुद्ध मामला दर्ज कर लिया गया है. मौके से ही दोनों ट्रक चालकों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. रविवार को भी अंचलाधिकारी राजू कमल एवं शिकारीपाड़ा पुलिस के द्वारा शिकारीपाड़ा मैन चौक बजरंगबली मंदिर के पास गिट्टी लदे ट्रक की कागजात की जांच की गई. बताते चलें कि लगातार शिकारीपाड़ा प्रशासन की ओर अवैध खनन एवं अवैध परिवहन के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है.
Exploring world
विज्ञापन
विज्ञापन