दुमका (Mohit Kumar) जिले के हंसडीहा एवं सरैयाहट थाना पुलिस को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है. जहां दोनों थानों की पुलिस ने उत्कर्ष बैंक के कर्मियों से लूटपाट के चार अपराधकर्मियों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है, जबकि दो अन्य की तलाश जारी है.
विदित हो कि बीते 8 नवंबर को हंसडीहा थाना क्षेत्र के सिमरा, जमजोरी के पास उत्कर्ष बैंक के कर्मचारी अजय कुमार साव के साथ हुए लूटपाट की घटना हुई थी. इसको लेकर एसपी के निर्देश पर एक टीम का गठन किया गया था. टीम ने तफ्तीश के क्रम में तीन अपराध कर्मियों को गिरफ्तार किया. गिरफ्त में आए अपराध कर्मियों का नाम दिवाकर मंडल, सुखमय मोदी और सोनू कुमार मंडल बताया जाता है. बताया जा रहा है कि कांड के दो अन्य अभियुक्त फरार हैं जिनकी गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी चल रही है. पुलिस ने इनके पास से कांड में लूटा गया काले रंग का सैमसंग कंपनी का मोबाइल, कांड में प्रयुक्त काले रंग का पल्सर मोटरसाइकिल संख्या JH15 AC- 1081 और एक सफेद रंग का अपाचे मोटरसाइकिल संख्या JH15L- 9945 बरामद किया है. गिरफ्त में आए तीनों अपराध कर्मियों ने कांड में अपनी संलिप्तता स्वीकार कर ली जिन्हें पूछताछ के बाद न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.
वहीं बीते एक दिसंबर को सरैयाहाट थाना अंतर्गत कोरियाटीकर के समीप उत्कर्ष फाइनेंस कंपनी के एजेंट गिरिडीह निवासी सन्नी कुमार के साथ लूटपाट की घटना हुई थी. अपराधियों ने सन्नी कुमार को गोली मार कर घायल कर दिया था और उसके पास से 26,270 रुपए, विवो कंपनी का मोबाइल, एक टैब, आधार कार्ड, एटीएम कार्ड, रजिस्टर, डायरी वगैरह
लूट लिए थे.
जिसके बाद एसडीपीओ जरमुंडी के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया था. टीम ने तकनीकी साक्ष्यों का सहारा लेते हुए हंसडीहा थाना अंतर्गत गंगवारा हाट से अंकित कुमार नामक युवक को लूटे गए मोबाइल और कांड में प्रयुक्त मोटरसाइकिल के साथ हिरासत में लिया. पूछताछ के क्रम में युवक ने अपना अपराध स्वीकार कर लिया. जिसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. साथ ही अन्य अपराध कर्मियों की गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी की जा रही है.