दुमका (Mohit Kumar) जिले के शिकारीपाड़ा प्रखंड के कुलकुली डंगाल ग्राम में स्थानीय विधायक नलिन सोरेन ने नारियल फोड़ कर एवम फीता काटकर सोलर आधारित एकल ग्रामीण जलापूर्ति योजना का रविवार को उद्घाटन किया.
बताते चले कि जल मीनार में बंद खदान से पानी को सोलर मोटर की सहायता से पाइप के जरिए जल मीनार में पहुंचाया जाएगा, उसके बाद पानी प्यूरिफाई होकर पीने योग्य बनेगा, उसके बाद पाइप लाइन के जरिए पूरे गांव के लोगों को घर- घर पानी की आपूर्ति की जाएगी. हालांकि अभी भी कुछ घर बचे हैं, जहां पाइपलाइन नहीं पहुंच सका है. दावा किया गया, कि जल्द ही बाकी बचे घरों में भी पाइपलाइन के जरिए जलापूर्ति शुरू कर दी जाएगी.
इस दौरान स्थानीय विधायक नलिन सोरेन ने कहा कि बंद खदान के पानी का उपयोग किस प्रकार किया जाए इसका दिशा- निर्देश मुख्यमंत्री ने ही दिया था. उसी का परिणाम है कि बंद खदान के पानी का उपयोग किया जा रहा है.
वहीं दुमका उपायुक्त ने कहा कि बंद खदान के पानी का उपयोग मछली पालन, पेयजल आपूर्ति, कृषि आदि के लिए किये जाने का निर्देश मुख्यमंत्री ने दिया था. उसी के तहत इस योजना को अमलीजामा पहनाया गया है. उपायुक्त ने बताया कि रानिश्वर मे बंद खदान में मछली पालन किया जा रहा है. कुलकुली डंगाल में पेयजल आपूर्ति के बाद आगे भी इसी तरह से बंद खदान के पानी का उपयोग किया जाएगा. कार्यक्रम में नारी शक्ति महिला संघ के दीदियों को लोन वितरण किया गया एवं वृद्ध महिला पुरुषों को पेंशन का प्रमाण पत्र वितरण किया गया.
स्वास्थ विभाग की ओर से भी गांव में इलाज के लिए शिविर लगाया गया था. इससे पहले ग्रामीणों ने विधायक एवं उपायुक्त का आदिवासी रीति- रिवाज के साथ स्वागत किया. कार्यक्रम में उपायुक्त रविशंकर शुक्ला, जिला परिषद अध्यक्ष जोएस लुप्सी बेसरा, जिला परिषद उपाध्यक्ष, जिला परिषद सदस्य शिकारीपाड़ा मध्य अविनाश सोरेन, शिकारीपाड़ा अंचलाधिकारी राजू कमल, शिकारीपाड़ा प्रखंड विकास पदाधिकारी संतोष कुमार चौधरी, शिकारीपाड़ा थाना प्रभारी अरविंद कुमार, शिकारीपाड़ा चिकित्सा प्रभारी कुलदीप सिंह, बिजली विभाग के कर्मी, पेय जल के पदाधिकारी सहित प्रखंड कर्मी एवं बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद थे.