दुमका (Mohit Kumar) पुलिस को दुमका केंद्रीय कारा गेट पर हुए गोलीबारी सहित अन्य गोलीकांड मामलों में बड़ी सफलता हाथ लगी है. जहां पुलिस ने अंतर्राज्यीय गिरोह के हाथ होने की बात कही है. इस संबंध में जानकारी देते हुए एसपी अंबर लाकड़ा ने बताया किस शहर में हो रहे गोली कांड की घटनाओं को लेकर एक एसआईटी का गठन किया गया था.


एसआईटी ने प्रोफेशनल तरीके से अनुसंधान करते हुए कुख्यात अपराधी कर्मी मुन्ना राय, करण कुमार, नईम खान उर्फ मोहम्मद नईम और इतवारी राय उर्फ भंगवा को गिरफ्तार किया है. उन्होंने बताया कि इनके पास से दो देशी कट्टा, पांच कारतूस, बिना नंबर प्लेट की टाटा नेक्सन और टाटा अल्टरोज कार, 5 मोबाइल सेट, एक मारुति सुजुकी अर्टिगा कार, एक बजाज पल्सर मोटरसाइकिल और एक रजिस्टर बरामद किया गया है. उन्होंने बताया कि इनका उद्देश्य क्षेत्र में दहशत फैलाना और रंगदारी वसूलना है. एसपी ने बताया कि मामले की तफ्तीश अभी जारी है. पूछताछ के बाद सभी आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.
