दुमका: दुमका नगर पालिका क्षेत्र के ई रिक्शा चालक नगर पालिका द्वारा जबरन टैक्स वसूली के खिलाफ आक्रोशित है. इसको लेकर गुरुवार को ई रिक्शा चालकों का एक प्रतिनिधिमंडल नगरपालिका कार्यालय पहुंच जबरन वसूली पर रोक लगाने की मांग की. इन्होंने एक मांग पत्र सौंपते हुए बताया कि दिन भर कड़ी मशक्कत के बाद ढाई से तीन सौ रुपए बमुश्किल कमा पाते हैं, ऐसे में जबरन 10 रुपए का शुल्क लिया जा रहा है.
विज्ञापन
देखें video
इसी कमाई से बैंक का ऋण चुकाना है, और परिवार भी चलाना है. इसके अलावा बिजली का बिल भी चुकाना है. ऐसे में यदि नगरपालिका द्वारा जबरन 10 रुपए प्रति ट्रिप के हिसाब से शुल्क वसूला जाता है, तो उनके लिए परिवार चलाना मुश्किल हो जाएगा. ई रिक्शा चालकों ने नगरपालिका के कार्यपालक पदाधिकारी से अविलंब उक्त वसूली को बंद कराए जाने की मांग की.
देखें video
विज्ञापन