दुमका: झारखण्ड विधिक सेवा प्राधिकार दुमका की ओर से रविवार को सिदो- कान्हू इंडोर स्टेडियम में जागरूकता एवं सशक्तिकरण शिविर का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का विधिवत उद्घाटन झारखण्ड प्राधिकार के अध्यक्ष पीडीजे अनिल कुमार मिश्रा ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया.
इस मौके पर प्राधिकार के उपाध्यक्ष डीसी रवि शंकर शुक्ला, एसपी अम्बर लकड़ा, डीडीसी कर्ण सत्यार्थी और दुमका बार एसोसिएशन के अध्यक्ष विजय कुमार सिंह सहित न्यायलय एवं विभिन्न विभागों के पदाधिकारी एवं कर्मी उपस्थित थे. इस मौके पर पीडीजे अनिल कुमार मिश्रा ने कहा कि इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य लोगों के हित के लिये सरकार द्वारा चलाई जा रही कल्याणकारी योजनाओं का लाभ पहुंचाने के साथ मुफ्त कानूनी सहायता दिलाना है. उन्होंने कहा कि इसके लिये जिले के विभिन्न प्रखंडो में पीएलवी कार्यरत है और दुमका में मुख्य कार्यलय में रिटेनर लॉयर है. जिनसे लोग कानूनी सहायता और पीएलवी के जरिये योजनाओं के लाभ में सहायता ली जा सकती है.
वहीं डीसी ने भी लोगो से कल्याणकारी योजनाओं का लाभ उठाने की अपील की. वहीं एसपी ने लोगो को किसी भी तरह की समस्या आने पर स्थानीय थाने मे इसकी सूचना देकर अपराध से बचने की अपील की. उन्होंने कहा कानून लोगों की सहायता के लिये है. इस मौके पर लाभुकों के बीच करोड़ों रूपये की परिसंपत्तियों का वितरण करते हुए, ऋण, ट्राइ साईकिल, कन्यादान योजना, अन्नप्राशन योजना का लाभ दिया गया.
Reporter for Industrial Area Adityapur