दुमका: खेल प्रतिभा निखारने के उद्देश्य से ज़िला बेडमिंटन संघ की रविवार को बैठक संपन्न हुई. बैठक संथाल परगना के डीआईजी शुदर्शन मंडल की अध्यक्षकता में इंडोर स्टेडियम में किया गया. जिसमें मुख्य रूप से डीएसपी मुख्यालय विजय कुमार, ज़िला खेल संघ के अध्यक्ष उमाशंकर चौबे, सचिव दीपक झा सहित ज़िला खेल संघ के दर्जनों सदस्य मौजूद रहे.
बैठक में प्रमंडल स्तरीय बैडमिंटन प्रतियोगिता को सफल बनाने के लिए कई महत्वपूर्ण निर्णय लिया गया. मौके पर मौजूद डीआईजी शुदर्शन मंडल ने बताया कि आज के बैठक में दुमका के उदीयमान खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करने का निर्णय लिया गया है. इससे पहले भी कई बड़े प्रतियोगिताओं का सफल आयोजन कराया जा चुका है. जिसका परिणाम है कि दुमका केंद्रीय विद्यालय के युवक ने राष्ट्रीय स्तर पर अपना परचम लहराया है. इस बैठक का मुख्य उद्देश्य है कि संथाल परगना के खेलाड़ियों को आगे लाना है. प्रमंडल स्तरीय के उसके बाद राज्य स्तरीय फिर राष्ट्रीय स्तर पर टूर्नामेंट कराने प्रोपोजल है. पहले प्रमंडल स्तर पर बैडमिंटन टूर्नामेंट कराया जाएगा. इसी महीने के तीसरे या चौथे सप्ताह में यह आयोजन कराया जाएगा.