दुमका (Mohit Kumar) झारखंड के डीजीपी नीरज सिन्हा शुक्रवार को बासुकीनाथ धाम पहुंचे और मंदिर पहुंचकर सपरिवार भोलेनाथ की पूजाअर्चना की. मंदिर पहुंचने से पूर्व बासुकीनाथ धाम स्थित वन विभाग के गेस्ट हाउस में उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया.
डीजीपी नीरज सिन्हा के मंदिर पहुंचने पर वासुकिनाथ मंदिर के पंडा पुरोहितों ने उन्हें विधि- विधान पूर्वक पूजा आरती कराया. पूजा- अर्चना के बाद वन विभाग के गेस्ट हाउस में अल्पाहार के बाद जिला प्रशासन के अधिकारियों के साथ बातचीत के बाद अपने गंतव्य स्थान की ओर प्रस्थान कर गये. पूजा के बाद कहा कि यहां की विधि- व्यवस्था काफी अच्छा है और मंदिर में सुरक्षा का भी व्यापक प्रबंध प्रशासन की ओर से किया गया है. इस दौरान संथाल परगना के डीआईजी सुदर्शन मंडल, दुमका के पुलिस अधीक्षक अम्बर लकड़ा, जरमुंडी के अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी शिवेंद्र कुमार, बासुकीनाथ नगर पंचायत के कार्यपालक पदाधिकारी आशुतोष ओझा, जरमुंडी थाना प्रभारी दयानंद साह सहित अन्य पुलिस अधिकारी एवं कर्मी मौके पर मौजूद रहे.