दुमका: जिले के लोगों को शुद्ध पेजयल की महत्ता और हर घर नल योजना की जानकारी देने के उद्देश्य से सोमवार को जिला समाहरणालय से जागरूकता रथ को उप विकास आयुक्त करण सत्यार्थी ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया.
यह रथ जिले के सभी प्रखंडों में घूम- घूमकर लोगों को जागरूक करेगी. उन्होंने कहा कि इस जागरूकता रथ के माध्यम से लोगों को जागरूक किया जाएगा.
video-
उन्होंने कहा कि सरकार की योजना है कि हर घर में नल द्वारा पेयजल आपूर्ति की जाए. इसी कड़ी को आगे बढ़ाते हुए सरकार के महत्वाकांक्षी योजना को लोगों तक पहुंचाने के लिए प्रशासन हर संभव प्रयास कर रही हैं. आज हमने नल जल योजना जागरूकता रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. इससे लोगों को शुद्ध पेयजल मिलेगा, ग्रमीण क्षेत्रों के लोगों को शुद्ध पेय जल नहीं मिलने से कई तरह के बीमारियों से ग्रस्त होना पड़ता है. उन्होंने दावा किया कि 2024 तक जिले में नल जल योजना को पूरी तरह से धरातल पर उतार लिया जाएगा.
बाइट-
करण सत्यार्थी (डीडीसी- दुमका)