दुमका (Mohit Kumar) गुरुवार को जामताड़ा विधायक डॉ. इरफान अंसारी एक पुराने मामले में कोर्ट में हाजिरी लगाने पहुंचे. उन्होंने बताया कि फोटो खींचने का एक मामला था इसको लेकर उनकी कोर्ट में पेशी थी, इसी सिलसिले में यहां आना हुआ.

विज्ञापन
वहीं पेशी के बाद पार्टी के कार्यकर्ताओं से कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के झारखंड आगमन और संताल परगना दौरे को लेकर चर्चा करने की बात उन्होंने कही. डॉ. अंसारी ने कहा कि पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष का झारखंड दौरा काफी मायनों में बेहद अहम होगा. इसको लेकर कार्यकर्ताओं में उत्साह का माहौल है. उन्होंने पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष के कार्यक्रम को सफल बनाने की अपील कार्यकर्ताओं से की.
बाईट
डॉ. इरफान अंसारी (जामताड़ा विधायक)

विज्ञापन