दुमका: मिशन 2024 को लेकर कांग्रेस ने झारखंड में पूरी ताकत झोंक दी है. कांग्रेस के झारखंड प्रभारी अविनाश पांडेय ने कहा, कि मिशन 2024 पार्टी का लक्ष्य है और जमीनी स्तर तक अपनी पहुंच बनाने के लिए पार्टी सांगठनिक विस्तार के साथ कार्यकर्ताओ से सीधा संवाद कर रही है. उन्होंने कहा कि पार्टी सदस्यता अभियान के माध्यम से नए सदस्यों को जोड़ने के साथ ही कार्यकर्ताओ के समर्पण और योगदान की भी समीक्षा कर रही है.
दुमका के इंडोर स्टेडियम में कांग्रेस के प्रमंडल स्तरीय संवाद कार्यक्रम के उद्घाटन के बाद पार्टी के झारखंड प्रभारी अविनाश पांडेय ने कहा, कि पार्टी केंद्रीय स्तर से लेकर बूथ स्तर तक के कार्यकर्ताओं के विचारों से अवगत हो रही है. उनकी समस्याओं से रूबरू हो रही है. इससे पहले अविनाश पांडेय ने विश्व प्रसिद्ध बासुकिनाथधाम में पूजा अर्चना की. कार्यकर्ताओं द्वारा उनका जगह- जगह स्वागत किया गया. दुमका पहुंचने के बाद उन्होंने कांग्रेस के नए सिरे से बने पार्टी दफ्तर का उद्घाटन किया. इंडोर स्टेडियम पहुंचने पर अविनाश पांडेय सहित पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर, मंत्री आलमगीर आलम, बादल पत्रलेख, बन्ना गुप्ता के साथ ही अन्य नेताओं का पारंपरिक तरीके से स्वागत किया गया. बता दे कि दुमका में कांग्रेस के इस प्रमंडल स्तरीय संवाद कार्यक्रम को काफी अहम माना जा रहा है. कार्यक्रम में संथाल परगना के दुमका सहित सभी छह जिले देवघर, गोड्डा, साहेबगंज, पाकुड़ और जामताड़ा से पहुंचे पार्टी विधायकों, पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओ का जुटान हुआ है. माना जा रहा है कि संवाद कार्यक्रम में जरिये संथाल परगना में कांग्रेस अपनी खोई जमीन फिर से मजबूत करने और सीएम के घर में सेंधमारी करने की जुगत में हैं.