दुमका: भाजपा के आजादी का अमृत महोत्सव और हर घर तिरंगा अभियान के समानांतर कांग्रेस 9 से 14 अगस्त तक आजादी का गौरव यात्रा कार्यक्रम चला रही है. इसके तहत सभी जिलों में कांग्रेसी नेता और कार्यकर्ता 70 किलोमीटर की पदयात्रा कर देश की आजादी पर मर मिटने वाले अमर शहीदों की गौरव गाथा लोगों को बता रहे हैं.
इसी कड़ी में बुधवार को झारखंड के कृषि मंत्री बादल पत्रलेख झारखंड की उपराजधानी दुमका के शिकारीपाड़ा प्रखंड के पत्ताबाड़ी पहुंचे. जहां उन्होंने गौरव यात्रा में हिस्सा लिया, और कार्यकर्ताओं संग पदयात्रा करते हुए वंदे मातरम के नारे लगाए. पदयात्रा के पश्चात मंत्री बादल पत्रलेख ने बताया कि भारत आजादी का 75 वां वर्षगांठ मना रहा है. और भारत को आजाद कराने वाले शहीदों बलिदानियों एवं गांधी, नेहरू, बोस के योगदान को जन- जन तक पहुंचाने के उद्देश्य से कांग्रेसी नेता और कार्यकर्ता आजादी के गौरव यात्रा बताने पदयात्रा पर निकले है.
उन्होंने बताया कि पदयात्रा कर लोगों को जागरूक किया जा रहा है. साथ ही देश के वर्तमान हालात से भी जनता को अवगत कराया जा रहा है. उन्होंने बताया, कि देश में महंगाई चरम पर है. केंद्र सरकार द्वारा छोटी- छोटी खाने- पीने वाली वस्तुओं पर जीएसटी लगाया गया है. इस कारण लोगों की कमर टूट गई है. एवं विकास बाधित हुई है. इन सभी बातों के प्रति भी लोगों को जागरुक किया जा रहा है. और आंकलन किया जा रहा है.
पदयात्रा के पश्चात दुमका जिला में शिक्षा के लिए कॉलेज एवं स्कूल की नेहरू से मांग करने वाले आजादी के नायक और दुमका के पहले सांसद शिकारीपाड़ा सरायदाहा ग्राम के लाल बाबा के घर पहुंचकर उनके चित्र पर माल्यार्पण कर नमन किया और उनके वंशजों से मुलाकात की एवं पुत्र की पत्नियों को शॉल देकर सम्मानित किया. इस दौरान लाल बाबा के वंशजों ने मंत्री के सामने लाल बाबा की एक कुशपहाड़ी हटिया परिसर में मूर्ति लगाने की मांग की एवं उनकी 21 सितंबर को पुण्यतिथि है, उसे मनाने की मांग की. वंशजों ने बताया कि उनके पुण्य तिथि पर गांव में पहले कुछ कार्यक्रम होते थे, फिलहाल आर्थिक हालत खराब रहने के कारण वह कार्यक्रम नहीं करा पा रहे हैं, इसलिए उस कार्यक्रम की शुरुआत करने की मांग की. मंत्री ने लाल बाबा के वंशजों की सभी मांगों को पूरा करने का आश्वासन दिया. इस दौरान काफी संख्या में ग्रामीण, वृद्ध, महिला, पुरुष पेंशन, राशन कार्ड आदि समस्या को लेकर मंत्री के पास पहुंचे थे. मंत्री ने भी सभी की समस्या सुनते हुए जल्द समाधान करने का आश्वासन दिया और बताया, कि जल्द से जल्द सभी छूटे गए वृद्ध महिला पुरुषों का पेंशन शुरू हो जाएगा और जिनका कार्ड नहीं बना है उनका भी कार्ड बन जाएगा. सभी लोगों से आवेदन लिया जायेगा.
वहीं पत्रकारों से बातचीत करते हुए कृषि मंत्री ने कहा कि सुखाड़ का दंश झेल रहे लोगों के लिए भी हमलोग प्लान कर रहे हैं. विषम परिस्थिति में हमारी ओर से संवेदना जरूर दिखेगी इसमें कोई दो मत नहीं है. इस दौरान दुमका कांग्रेस अध्यक्ष, शिकारीपाड़ा प्रखंड अध्यक्ष सुबोध मंडल, गौरव सिंह, हाबील मुर्मू एवं काफी संख्या में कांग्रेस के कार्यकर्ता मौजूद थे.