दुमका: भारत जोड़ो यात्रा के तहत कांग्रेस पार्टी ने अपने कार्यकर्ताओ के साथ दुमका जिले के महारो से पैदल यात्रा कर लोगों को कांग्रेस से जुड़ने का आह्वान किया. पैदल यात्रा में क़ृषि मंत्री बादल पत्रलेख, ग्रामीण विकास मंत्री आलमगीर आलम, प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर, कांग्रेस नेता बंधु तिर्की, विधायक प्रदीप यादव, निलंबित विधायक इरफ़ान अंसारी सहित कई नेता शामिल रहे.
महारो से चलकर करीब सात किलोमीटर दुमका शहर के बीर कुंवर सिंह चौक में सभा मे तब्दील होकर समाप्त हो गयी. इस मौके पर कांग्रेस नेताओं ने भाजपा पर हमला करते हुए कहा, कि भाजपा ने देश में नफरत का बीज बो कर देश पर राज करना चाहती है. देश में जब से भाजपा की सरकार बनी है लोग मंहगाई से त्रस्त है. उन्होंने लोगों से राहुल गांधी को प्रधानमंत्री बनने की अपील की.
निलंबन विधायक ईरफान अंसारी के सवाल पर उन्होंने कहा कि अभी रिपोर्ट सोनिया गांधी को दिया जायेगा. हालांकि अब तक निलंबन होने की बात कही. इस दौरान विधायक इरफ़ान अंसारी काफी मायूस दिखे, और कार्यक्रम समाप्त होते ही चलते बने.