दुमका (Mohit Kumar) उपराजधानी दुमका में भारतीय जनता युवा मोर्चा ने जन आक्रोश यात्रा निकाल सरकार के तीन साल की नाकामियों गिनाते हुए सीएम हेमंत सोरेन का पुतला दहन किया.
एक तरफ झारखंड सरकार अपने तीन साल पूरा होने के उपलक्ष्य में उपलब्धियां गिना रही है तो, दूसरी तरफ भाजयुमो आक्रोश दिवस मनाकर सरकार के खिलाफ हमलावर है.
video
गुरुवार को भाजयुमो के नेतृत्व में शहर के वीर कुंवर सिंह चौक से आक्रोश मार्च निकाला गया. उसके बाद दुमका के टीन बाजार चौक पर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन का पुतला दहन किया गया. मौके पर पूर्व मंत्री लुईस मरांडी ने कहा कि हेमंत सरकार के विरोध में यह जनाक्रोश रैली निकाली गई है. वर्तमान सरकार के लिए तीन साल पूरी तरह विफल रहा. इस सरकार में सिर्फ और सिर्फ अवैध कारोबार हुआ और संथाल परगना सहित पूरे झारखंड में हत्या, बलात्कार की घटनाओं में बढ़ोतरी हुई है.
बाईट
लुईस मरांडी (पूर्व समाज कल्याण मंत्री)