दुमका (Mohit Kumar) विश्व प्रसिद्ध बाबा बासुकीनाथ के दरबार में मंगलवार को झारखंड भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश ने सपरिवार पूजा अर्चना की. पूजा अर्चना के बाद प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश ने वन विभाग के गेस्ट हाउस में भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ मुलाकात की.
दीपक प्रकाश ने बताया कि राज्य की जनता की खुशहाली के लिए बाबा बासुकीनाथ की मंगल आरती की. साथ ही बताया कि उन्होंने बाबा बासुकीनाथ के चरणों में अर्जी लगाई कि झारखंड शोषण मुक्त हो और जल जंगल जमीन और खनिज संपदा को लूटने वाली वर्तमान सरकार से जनता की रक्षा करें.
उन्होंने कहा कि सत्ता में कोई भी पार्टी की सरकार हो, उसका सात्विक तरीके से विरोध करेंगे और कार्यकर्ताओं के बलबूते 2024 में हेमंत सरकार को सत्ता से बेदखल करेंगे.
Reporter for Industrial Area Adityapur