दुमका: शनिवार को भारतीय जनता पार्टी झारखंड प्रदेश के निर्देशानुसार पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत सभी प्रखंड मुख्यालयों में सरकार की तानाशाही रवैया एवं अन्य मुद्दों को लेकर सरकार के खिलाफ धरना का आयोजन किया गया.
दुमका प्रखंड स्थित ब्लॉक मुख्यालय में पूर्व मंत्री लुईस मरांडी मुख्य वक्ता के रूप में उपस्थित रही. सरकार पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा यह सरकार कोरे वादे और झूठ की बुनियाद पर बनी सरकार है. राज्य की जनता एवं उनकी समस्याओं से सरकार को कोई सरोकार नहीं है. संवेदनशील मुद्दों से सरकार सिर्फ और सिर्फ झूठ बोलकर आश्वासन देकर लोगों का ध्यान उन मुद्दों से भटकाने का प्रयास कर रही है.
क्या महिला क्या पुरुष क्या वृद्ध और क्या युवा, सभी इस सरकार के झूठे वायदों के शिकार हुए हैं. समाज का हर वर्ग चाहे वह किसान हो छोटे व्यवसाई हो बड़ा व्यवसाई हो या मध्यम वर्गीय परिवार सरकार ने सबों के मुंह से निवाला छीनने का काम किया है. यह सरकार सिर्फ और सिर्फ अपना जेब भरने और अपनों को रोजगार से जोड़ने और उनके आय स्रोतों में वृद्धि करने के उद्देश्य से आई है. राज्य में खासकर दुमका में गिरती विधि व्यवस्था. आए दिन हो रहे चोरी डकैती और हत्या से लोग डरे सहमे से हैं.
पुलिस प्रशासन का एकमात्र कार्य बस यही रह गया है कहां से ज्यादा से ज्यादा उगाही किया जाए और अपने माननीय को खुश किया जाए. किसानों की बात करते हुए डॉक्टर मरांडी ने कहा यह सरकार जब से आई है तब से किसानों के विरुद्ध फैसले लेते आई है. सबसे पहले इन्होंने मुख्यमंत्री कृषि आशीर्वाद योजना को बंद कर अपनी मंशा दिखानी शुरू की. आज किसानों को न खाद की उपलब्धता है ना बीज की और ना ही किसानों को उनके अनाज का उचित मूल्य समय पर मिल रहा है. बड़े- बड़े वाहनों से गिट्टी बालू एवं कोयले की तस्करी अनवरत जारी है. वही सरकारी आवास एवं सरकारी योजनाओं के लिए स्थानीय स्तर पर ट्रैक्टर से बालू उठाव करने पर जिला प्रशासन द्वारा कार्यवाई कर अपना पल्ला झाड़ा जा रहा है. सरकार में आने से पूर्व माननीय मुख्यमंत्री जी ने राज्य के युवाओं से यह वायदा किया था कि 1 साल में दो- दो परीक्षा ले कर जेपीएससी द्वारा बंपर बहाली निकाली जाएगी और एक 1 साल में पांच लाख लोगों को नौकरी दिया जाएगा. आज जेपीएससी की हालत किसी से छिपी नहीं है. किस तरह आंतरिक गड़बड़ी कर व्यक्ति विशेष को लाभ पहुंचाने के उद्देश्य से रिजल्ट में छेड़छाड़ किया जा रहा है. पूरा का पूरा नियुक्ति वर्ष पार हो गया परंतु आज तक एक भी नियुक्ति पत्र सरकार बांटने में समर्थ नहीं हो पाई.
पंचायत चुनाव को बार- बार पीछे धकेल सरकार स्थानीय निकाय शक्ति को क्षीण करना चाह रही है. पदाधिकारियों के मिलीभगत से केंद्र सरकार द्वारा पंचायतों के विकास के लिए भेजी गई राशि की बंदरबांट करने की मंशा सरकार की स्पष्ट परिलक्षित हो रही है. इन सब मुद्दों पर भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता बिल्कुल जनता के साथ खड़े हैं और हम सब मांग करते हैं, कि सरकार सत्तासीन होने से पूर्व किए अपने सभी वायदों को पूरा करें, एवं स्थानीय निकाय (पंचायत) को कमजोर करने की अपनी साजिश को बंद करें. अन्यथा भारतीय जनता पार्टी उग्र आंदोलन को बाध्य होगी. डॉक्टर मरांडी के अलावा धरना में आए लोगों को वरिष्ठ नेता ओम केसरी नरेश मंडल, बैध्यनाथ जी,युवा मोर्चा के अध्यक्ष अमित रक्षित गौतम झा , पंकज झा,नीतू झा महिला मोर्चा की अध्यक्ष, रीना देवी ने भी संबोधित किया. संचालन मीडिया प्रभारी अजय गुप्ता ने किया, धरना में राम अवतार भालोटिया, दीपेन झा, रवि मंडल, कैलाश भंडारी, जयंत शाह जयंत कुमार आकाश, हराधन मंडल, विजय कुमार प्रदीप मिश्रा, संजय केसरी, पवन मंडल, पंकज वर्मा, चंदन कुमार पुष्पा सिंह, अर्पणा झा, सावित्री देवी, मुन्नी झासुधीर पाल, नीलू हेंब्रोम विनोद हेमराम, शहादत अंसारी मतलब अंसारी, संजय पाल, शंकर तिवारी, जयचंद मंडल, पिंटू साह, कुणाल झा, नवल किस्कू, नरेश मंडल अरविंद कुमार राजू, संतोष साह, राजू साह, दीपक बावरी सहित सैकड़ों कार्यकर्ता शामिल रहे.