दुमका: ज़िले के शिकारीपाड़ा थाना क्षेत्र के पत्थर उद्योग क्षेत्र के मझलाडीह गांव में चल रहे अवैध पत्थर खदान में ड्रिल करने के दौरान दो ड्रिल मजदूर के ऊपर पत्थर गिर जाने से एक मजदूर की मौत हो गई है, और दूसरा मजदूर घायल है. घायल को इलाज के लिए ले जाया गया है. जानकारी के अनुसार मृत मजदूर का नाम मुख्तार शेख उम्र 45 वर्ष, पिता आबिद शेख, ग्राम सीतारामपुर पाकुड़ एवं घायल का नाम सईदुल शेख उम्र 34 वर्ष पिता हाबुल शेख है, बताते चलें आसपास के मजदूरों द्वारा बताया गया कि घटना के बाद सभी मजदूर खदान छोड़कर भाग खड़े हुए. जिस व्यक्ति की मृत्यु हुई है, उसने एक से डेढ़ घंटा के बाद अपना दम तोड़ा है. खदान संचालक भी घटनास्थल पर नहीं पहुंचा और ना ही उसे अस्पताल ले जाने की कोशिश की गई. जबतक कोई पहुंचता बहुत देर हो चुकी थी. घटना की सूचना मिलते ही शिकारीपाड़ा थाने की पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए दुमका भेज दिया गया है. वहीं आगे की कार्यवाई की जा रही है.
Exploring world
विज्ञापन
विज्ञापन