दुमका (मोहित कुमार) आम तौर पर वर्किंग डे यानी कार्य दिवस पर सरकारी बाबुओं को दफ्तर में देखनामुश्किल होता है, मगर यदि रविवार को यदि सरकारी दफ्तर में सरकारी बाबू किसी खास अनजान सख्स के साथ नजर आए तो सवाल उठना लाजिमी है.
यहां हम बात कर रहे हैं उप राजधानी दुमका की. यहां के भू- संरक्षण कार्यालय को रविवार को खुला देख हमारे संवाददाता ने जानना चाहा कि आखिर रविवार को किसके आदेश से कार्यालय खोला गया है, और यहां हो क्या रहा है. और इस कार्यालय के अधिकारी के साथ अनजान व्यक्ति कौन है. मगर इसपर कार्यालय के अधिकारी ने बस यही कहा कि साहब से पूछिये….
आप भी देखे
दरअसल दुमका का भू- संरक्षण कार्यालय इन दिनों दलालों और असामाजिक तत्वों का अड्डा बना हुआ है. यहां के अधिकारियों के मिलीभगत से असामाजिक तत्व और दलाल हावी हैं. एक इंजीनियर वर्षों से यहां जमे हुए हैं. कमीशनखोरी यहां हावी है. उन्ही के सह पर इस कार्यालय में दलाली हावी है. लगे हाथ हमारे रिपोर्टर ने मंत्री बादल पत्रलेख से रविवार को कार्यालय खोले जाने के विषय में पूछ लिया. मंत्री ने कहा हमारे अधिकारी 24X7 काम करते हैं, यही वजह है कि कार्यालय खुले हैं. हालांकि उन्होंने जांच कराने की बात कही है.
सुनें क्या कहा मंत्री ने
बाईट
बादल पत्रलेख (मंत्री)
Reporter for Industrial Area Adityapur