दुमका: बैंकों के निजीकरण कै मुद्दे पर एडिशनल चीफ लेबर कमिश्नर के समक्ष इंडियन बैंक एसोसिएशन और युनाईटेड फोरम आफ बैंक युनियंस के बीच वार्ता विफल हो जाने की वजह से देश के सभी बैंकों में दो दिवसीय हड़ताल शुरू हो हुई. केन्द्र सरकार शीतकालीन सत्र में बैंकिंग कंपनी अधिनियम 1970 और 1980 के साथ ही बैंकिंग विनियमन अधिनियम 1949 में संशोधन की घोषणा कर चुकी हैं. इससे बैंक के निजीकरण के रास्ते खुल जाएंगे. इसी के विरोध में बैंक कर्मी दो दिवसीय हड़ताल पर चले गए हैं. अपनी मांगों के समर्थन में दुमका में भी बैंक कर्मी हड़ताल पर चले गये. इसके पहले बैंक कर्मियों ने बैंक के बाहर पहुंच नारेबाजी कर प्रदर्शन किया. बैंककर्मी बैंकों के निजीकरण का विरोध कर रहे हैं. बैंक कर्मियों ने कहा कि इन दो दिनों में एटीएम में भी कैश नहीं भरे जाएंगे.
विज्ञापन
विज्ञापन