दुमका (Mohit Kumar) सर्किट हाउस में इंडिया न्यूज वाइरल से बात करते हुए पूर्व मंत्री सह वर्तमान प्रदेश कार्यकारणी अध्यक्ष बंधु तिर्की ने कहा कि हम दो फ़रवरी के कार्यक्रम में सरकार के साथ नहीं आ सकते हैं क्योंकि यह झारखंड मुक्ति मोर्चा का व्यक्तिगत कार्यक्रम है. पार्टी का कार्यक्रम है. इसमें हम लोग साथ नहीं आ सकते हैं.
रही स्थानीय नीति की बात तो हम लोग इस पर भी मिल बैठ कर निर्णय लेंगे और कुछ ऐसा हल निकालेंगे कि जल्द से जल्द झारखंड में खाली पड़े सरकारी पदों पर युवाओं की नियुक्ति हो सके. इसपर हम लोग अभी मंथन कर रहे हैं. नीति विशेषज्ञों से राय ली जा रही है, क्या करना है हम लोग सभी दल जो भी सरकार में शामिल है निर्णय लेंगे. हमलोग कोशिश कर रहे हैं कि स्थानीय नीति और नियोजन नीति में सरकार के साथ हैं. जरूरी विसंगतियों दूर करने का हमलोग मिल बैठकर सलाहकार से राय ले कर इसका भी समाधान कर लेगे.
बाइट
बंधु तिर्की (पूर्व मंत्री सह कांग्रेस प्रदेश कार्यकारिणी अध्यक्ष)
Reporter for Industrial Area Adityapur