दुमका (DUMKA) जिले के शिकारीपाड़ा प्रखंड के शिवतल्ला पंचायत में सोमवार को “आपके अधिकार- आपकी सरकार- आपके द्वार” शिविर का आयोजन किया गया.
शिविर में मुख्य रूप से जिला परियोजना पदाधिकारी, प्रखंड विकास पदाधिकारी संतोष कुमार चौधरी, अंचलाधिकारी राजू कमल तथा प्रखंड के कर्मी एवं पंचायत प्रतिनिधि मौजूद रहे. इस दौरान सभी विभागों ने अपने- अपने स्टॉल लगाए.
जहां आम ग्रामीणों को सरकारी योजनाओं की जानकारी दी गयी साथ ही उनसे आवेदन लिया गया. कई आवेदनों का ऑन द स्पॉट समाधान किया गया. साथ ही ई- श्रम कार्ड का भी रजिस्ट्रेशन किया गया. वहीं स्वास्थ्य विभाग के स्टाल में ऑन स्पॉट वैक्सीनेशन किया गया. पदाधिकारियों ने अपने संबोधन में ग्रामीणों को अधिक से अधिक सरकारी योजनाओं का लाभ लेने को लेकर प्रोत्साहित किया एवं कर्मियों को हिदायत दी, कि लोगों को योजनाओं से संबंधित सभी जानकारी मुहैया कराए.
गौरतलब है कि झारखंड सरकार के 2 वर्ष पूरे होने पर सरकार द्वारा ग्रामीणों को सरकार के द्वारा किए जा रहे कार्यों से अवगत कराने के लिए तथा सेवाओं का लाभ तुरंत दिलाने के लिए यह कार्यक्रम प्रत्येक पंचायत में आयोजित करने का निर्देश दिया गया है.
Exploring world