दुमका जिला के शिकारीपाड़ा प्रखंड क्षेत्र के कुसपहाड़ी पंचायत में शनिवार को आयोजित आपके अधिकार आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम का आईटीडीए निदेशक राजेश राय ने निरीक्षण किया.
आईटीडीए निदेशक राजेश राय कार्यक्रम में पहुंचकर सरकार के द्वारा चलाए जा रहे कल्याणकारी योजनाओं के बारे में जानकारी दिए. जैसे पीएम आवास, मनरेगा, सामाजिक सुरक्षा पेंशन, विधवा पेंशन, जेएसएलपीएस, बाल विकास परियोजना, स्वास्थ्य विभाग समेत अन्य विभागों के द्वारा लगाए गए स्टालों का निरीक्षण किया एवं आवश्यक दिशा निर्देश दिए. वहीं आईटीडीए निदेशक ने शिविर में आए हुए लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि आप लोगों के लिए यह बेहतरीन अवसर है. आप लोगों की जो भी समस्या है, उससे आप लोग इस शिविर में रखकर तुरंत उसका निष्पादन करा सकते हैं. प्रखंड एवं अंचल अस्तर के सभी अधिकारी- पदाधिकारी आपके पंचायत में आए हुए हैं. आपकी जो भी समस्या है उसका इस शिविर के माध्यम से तुरंत निदान होगा, आप लोग अपनी- अपनी समस्या को शिविर में रखकर निदान करा सकते हैं. सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं का लाभ लेने के लिए शिविर के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं, अधिक से अधिक लोगों को शिविर में आने के लिए प्रेरित करें, ताकि सभी लोगों को शिविर का लाभ मिल सके. इस अवसर पर शिकारीपाड़ा प्रखंड के वीडियो संतोष कुमार चौधरी, सीओ राजू कमल, सीडीपीओ श्रीमती रंजना, एलईओ श्रीमती तेरेसा मुर्मू, कनीय अभियंता, बीपीओ नाजिर हेम रम के साथ-साथ प्रखंड एवं अंचल के सहकर्मी गण उपस्थित थे.