दुमका: पट्रोल कांड में मृत अंकिता सिंह को इंसाफ दिलाने की शर्तों पर अनशन पर बैठे सनातन धर्म प्रचारक बाबा अमन कुमार की स्थिति नाजुक होती जा रही है. शहर के वीर कुंवर सिंह चौक स्थित पगला बाबा मंदिर में लगातार चार दिनों से बाबा भूख हड़ताल पर हैं. अंकिता को न्याय दिलाने के लिए वे रांची रिम्स से ही उनके परिवार वालों को मदद कर रहे हैं. अब वे दुमका के पगला बाबा मंदिर में अनशन पर लेटे हुए हैं.
बाबा की मुख्य चार शर्तें हैं. पहली शर्त अंकित के परिवार वालों को पांच करोड़ रुपये का मुआवजा, दूसरी शर्त परिवार के किसी एक सदस्य को सरकारी नॉकरी, तीसरी शर्त हत्यारे को स्पीडी ट्रायल चलाकर एक महीने के भीतर फांसी और चौथी शर्त परिवार वालों की सुरक्षा. उन्होंने कहा कि शारुख ने तो उसे एक बार मारा, लेकिन सिस्टम ने उसे बार- बार मारा. जब रांची रिम्स में अंकिता भर्ती हुई तो उसे जनरल वार्ड में रखा गया. चतरा में एसिड अटैक पीड़िता को एयरलिफ्ट कर बेहतर ईलाज के लिए बाहर भेजा गया. बाबा ने पूरे सिस्टम और सरकार पर कई सवाल खड़े किए हैं. बहरहाल अंकिता सिंह के परिवार वालों को न्याय दिलाने के लिए बाबा अड़े हुए हैं, और प्रशासन अपना काम कर रही हैं. देखना यह दिलचस्प होगा कि होगा इसपर फैसला कब तक आता है. क्या बाबा की शर्तों को सरकार मानती है, या बाबा की प्रतिज्ञा टूटती है. बताते चले कि भूख हड़ताल पर बैठे अमन बाबा पानी तक नहीं पी रहे है.