दुमका: बीती देर रात दुमका उपायुक्त और डीएफओ ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए शिकारीपाड़ा थाना क्षेत्र के चित्राकुंडी हीरापुर से अवैध कोयला खदान के पास से 4 मोटरसाइकिल एवं लगभग 2 टन कोयला जप्त किया है.
बताया जा रहा है कि मोटरसाइकिल एवं कोयला अवैध कोयला खदान के पास रखा हुआ था. जप्त किए गए कोयला एवं मोटरसाइकिल को शिकारीपाड़ा वन विभाग परिसर लाकर रखा गया है और आगे की कार्रवाई की जा रही है.
बताते चलें कि जिस कोयला खदान से कोयला एवं मोटरसाइकिल को बरामद किया गया है, उस खदान को पहले डोजरिंग कर बंद किया गया था, लेकिन दोबारा पुण: उस कोयला खदान को चित्राकुंडी हीरापुर निवासी बाबई हेम्ब्रोम और बगन हेम्ब्रोम द्वारा अवैध रूप से चालू कर चलाया जा रहा था. जिसकी जानकारी वन विभाग द्वारा उपायुक्त को दी गई थी. इन दोनों पर पूर्व में भी वन विभाग की ओर से मामला दर्ज कराया गया था, बावजूद इसके दोनों अवैध कोयला उत्खनन कर रहे थे.
बता दें कि ईडी द्वारा पूर्व खान सचिव पर शिकंजा कसने के बाद लगातार जिला प्रशासन की ओर से अवैध खनन करने वालों के ऊपर कार्रवाई की जा रही है. इधर इस तरह के कार्रवाई से कोयला के साथ- साथ पत्थर माफियाओं में भी हड़कंप मचा हुआ है.