दुमका: शनिवार को जिले के उपायुक्त रवि शंकर शुक्ला ने ईसीएल द्वारा सीसीआर फंड से दिए गए एम्बुलेंस को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. यह एम्बुलेंस काठीकुंड और शिकारीपाड़ा के लोगों के लिए समर्पित किया गया. एम्बुलेंस पूरी तरह से वातानुकूलित है. उपायुक्त ने कहा कि इस एम्बुलेंस के माध्यम से शिकारीपाड़ा तथा काठीकुंड के सुदूरवर्ती क्षेत्रों में रह रहे लोगों को स्वास्थ्य सुविधा मिल सकेगी. सुदूरवर्ती क्षेत्र में रह रहे लोग विशेष परिस्थिति में ससमय एम्बुलेंस के माध्यम से बेहतर इलाज हेतु जा सकेंगे. उन्होंने कहा कि यह एम्बुलेंस जन सेवा के लिए समर्पित किया गया है. इस दौरान ईसीएल के प्रतिनिधि भी उपस्थित रहे. गौरतलब है कि जहां ईसीएल ने गांव के लिए एम्बुलेंस तो दिया पर इस एम्बुलेंस वैन से मिलने वाली सुबिधा की जानकारी ग्रामीणों को नहीं दी गई, न ही गांव के मुखिया को इसकी जानकारी दी गई हैं.

