दुमका जिले में एसीबी ने बड़ी कार्रवाई की है. जहां जामा प्रखंड मुख्यालय के अंचल कार्यालय में कार्यरत कर्मी विभाष तिवारी को भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो की टीम ने 8000 रुपए घूस लेते हुए रंगे हाथ दौड़ाकर धर दबोचा.
जिसके बाद एसीबी की टीम घूसखोर अंचलकर्मी को गिरफ्तार कर अपने साथ दुमका ले गई. मिली जानकारी के अनुसार जामा अंचल क्षेत्र के अगोईया गांव निवासी चेतन पूजहर ने जमीन संबंधी मामले को लेकर एसडीओ कोर्ट में परिवाद दायर किया था. जिसकी जांच कर रिपोर्ट समर्पित करने के लिए राजस्व उप निरीक्षक विभाष तिवारी को दिया गया था. इसी मामले में विभाष तिवारी ने जांच कर रिपोर्ट समर्पित करने के एवज में फरियादी चेतन पूजहर से 8 हजार रुपये की मांग की थी. फरियादी घूस नहीं देना चाहता था. जिस पर अंचल उप निरीक्षक विभाष तिवारी उसे एक साल से परेशान कर रहा था.
जिसके बाद उसने एसीबी से शिकायत कर मामले से अवगत कराया था. इधर फरियादी की शिकायत पर एसीबी ने अपना जाल बिछाया और घूसखोर अंचल कर्मी को गुरुवार को घूस लेते रंगे हाथ धर दबोचा. हालांकि गिरफ्तारी से बचने को लेकर अंचल कर्मी भागने लगा, जिसे मौके पर मौजूद पुलिस कर्मियों द्वारा खदेड़ कर पकड़ा गया.