दुमका: झारखंड मुक्ति मोर्चा के 43 वें स्थापना दिवस समारोह में हिस्सा लेने बुधवार को पार्टी सुप्रीमो शिबू सोरेन और राज्य के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन दुमका स्थित गांधी मैदान पहुंचे. जहां उपायुक्त रवि शंकर शुक्ला सहित पार्टी के नेताओं ने गर्मजोशी से स्वागत किया.
विदित रहे कि झामुमो का 43 वां स्थापना दिवस समारोह इस साल झारखंड की उप राजधानी दुमका के गांधी मैदान में आयोजित की गई है. जिसमें कोविड प्रोटोकॉल का पूरा ख्याल रखा गया है. कोविड गाइडलाइन के अनुरूप समारोह दिन में ही शुरू होगी और शाम ढलने से पहले समाप्त हो जाएगी. समारोह में केवल प्रमुख नेताओं और कार्यकर्ताओं को आमंत्रित किया गया है. दूसरे जिले से भीड़ ना पहुंचे लिहाजा संथाल परगना के हर जिलों में पार्टी अपना स्थापना दिवस मनायेगी, दुमका में सभा को पार्टी के केंद्र अध्यक्ष शिबू सोरेन, कार्यकारी अध्यक्ष सह मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन पार्टी के वरिष्ठ नेता नलिन सोरेन, दुमका विधायक बसंत सोरेन और जामा विधायक सीता सोरेन के साथ अन्य नेता संबोधित करेंगे.
कार्यक्रम को लेकर दुमका के गांधी मैदान को आकर्षक ढंग से सजाया गया है. गांधी मैदान के स्थाई मंच के सामने ही छोटा सा नया मंच बनाया गया है. कोविड की वजह से मंच पर सीमित नेतागण ही मौजूद रहेंगे. कार्यक्रम को लेकर देर रात कार्यकारी अध्यक्ष सह मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन सभा स्थल का मुआयना भी करने पहुंचे थे.