सरायकेला- खरसावां जिला के आदित्यपुर थाना पुलिस को ब्राउन शुगर कारोबारियों के खिलाफ एक और सफलता हाथ लगी है. जहां गश्ती के क्रम में भाटिया बस्ती से अंगद कुमार नामक तस्कर को 20 पुड़िया ब्राउन शुगर के साथ गिरफ्तार कर पूछताछ के बाद न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. बरामद ब्राउन शुगर का वजन 1.86 ग्राम बताया जा रहा है. जानकारी देते हुए आदित्यपुर थाना प्रभारी राजेंद्र प्रसाद महतो ने बताया, कि गस्ती के क्रम में एक युवक पुलिस को देखकर भागने लगा. जिसे खदेड़ कर पकड़ने पर उसके पैंट के दाहिने जेब से 20 अलग-अलग रंगों में कुछ संदिग्ध सामान बरामद किया गया. जांच के क्रम में पाया गया, कि बरामद सामान ब्राउन शुगर है. पुलिस की गिरफ्त में आया युवक गम्हरिया सतबोहनी के शांति नगर का रहनेवाला बताया जा रहा है. बताया जाता है कि गिरफ्त में आया तस्कर का पुराना आपराधिक इतिहास रहा है और वह आदित्यपुर थाना के 11/ 05/ 20 को दर्ज कांड संख्या 61/ 2020 की धारा 341, 323, 325, 386, 506 और 34 का आरोपी है.
Exploring world