सरायकेला: डीआरयूसीसी के सदस्य मनोज कुमार चौधरी ने मंडल रेल प्रबंधक, चक्रधरपुर मंडल को पत्र लिखते हुए सीनी रेलवे स्टेशन को सरायकेला रेलवे स्टेशन के नाम से नामकरण करने प्रस्ताव दिया है. उन्होंने इस प्रस्ताव को पहली डीआरयू की बैठक में रखने की मांग भी की है.
डीआरयूसीसी के सदस्य चौधरी ने कहा कि यहां की जो नृत्य विश्व प्रसिद्ध है, अभी वर्तमान में रेलवे के मानचित्र में सरायकेल का नाम नहीं रहने के कारण देश- विदेश से आने वाले पर्यटकों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है. जिला मुख्यालय के सबसे नजदीक सीनी स्टेशन छऊ नृत्य के चित्र एवं थीम के साथ जिला स्तरीय सौन्दर्यकरण व सुविधा युक्त स्टेशन के रूप में विकसित करने के साथ सीनी स्टेशन के नाम को सीनी- सरायकेला कर देने पर देश- विदेश के पर्यटकों को सरायकेला पहुंचने पर बहुत आसानी होगी.
उन्होंने मंडल रेल प्रबंधक को लिखे पत्र में कहा है कि भविष्य में सरायकेला जिला मुख्यालय को रेलवे नेटवर्क से जोडने से संबंधित प्रस्ताव के साथ- साथ, नजदीक के स्टेशन सीनी, महालीमुरुप, कांड्रा, राजखरसांवा, बडाबांबो व अन्य स्टेशनों के प्लेटफार्मों में प्रकाश व्यवस्था सृदृढ़ करने की आवश्यकता है. इसके अलावे चक्रधरपुर, चाईबासा एवं सीनी में स्वचालित सीढ़ी अधिष्ठापन, कोल्हान मुख्यालय चाईबासा से राजखरसावां सीनी चांडिल होते हुए रांची के लिए इंटरसिटी एक्सप्रेस चलाने, एलेप्पी एक्सप्रेस, पूरी चक्रधरपुर पैसेंजर एवं गुआ पैसेंजर ट्रेनों का पुनः परिचालन, शैक्षणिक एवं धार्मिक यात्रा के लिए पूरी चक्रधरपुर पैसेंजर को सप्ताह में 3 दिन सीनी होकर चलाने, देश के महानगरों में से एक कोलकाता कोल्हान के नजदीक का महानगर है कोल्हान की बड़ी आबादी को महानगर मेट्रो सिटी से आवागमन में काफी असुविधा होती है इसलिए चाईबासा से हावड़ा इंटरसिटी एक्सप्रेस सप्ताह में 3 दिन नई रेलगाड़ी के परिचालन की आवश्यकता को प्रस्ताव मेंं शामिल करने की मांंग की है.
रेलवे स्टेशनों के अलावा सरायकेला एवं अन्य स्थानों में कंप्यूटरीकृत आरक्षण केंद्रों में हमेशा लिंक की परेशानी होती है. अतः मजबूत लिंक अधिष्ठापन एवं चाईबासा कंप्यूटरीकृत आरक्षण केंद्र रात्रि 8:00 तक खोलने, शैक्षणिक, धार्मिक यात्रा एवं सरायकेला क्षेत्र के अधिकतर बाशिंदे उड़ीसा से जुड़े हुए हैं इसलिए पूरी- चक्रधरपुर पैसेंजर को 3 दिन सीनी होकर चलाने का प्रस्ताव एवं दैनिक यात्रियों की सुविधा के लिए दो जोड़ी टाटानगर से राऊरकेला पैसेंजर ट्रेन चलाने एवं चक्रधरपुर रेल मंडल अंतर्गत सभी 78 स्टेशनों के प्लेटफार्मो एवं पार्किंग स्थल में साफ सफाई, सेनेटरी पैड, शौचालय, पेयजल, प्रतीक्षालय एवं न्यूनतम यात्री सुविधाऐ बहाल करने की दिशा में कार्रवाई सुनिश्चित करने की मांग की गई है.