आदित्यपुर: आदित्यपुर थाना क्षेत्र में प्रवेश करने वाले गाड़ियों में काली फ़िल्म लगे वाहन लेकर प्रवेश करना चालकों को महंगा पड़ सकता है. सोमवार से आदित्यपुर पुलिस ने इस अभियान की शुरुआत कर दी है.

विज्ञापन
थाना प्रभारी राजन कुमार ने इसको लेकर विशेष अभियान की शुरुआत की है. उन्होंने बताया कि अपराध और अपराधियों पर नकेल कसने के लिए वरीय अधिकारियों के निर्देश पर इस अभियान की शुरुआत की गई है. उन्होंने वाहन चालकों से अपील करते हुए कहा है कि आदित्यपुर क्षेत्र में काली फ़िल्म लगे वाहनों से प्रवेश न करें. पकड़े जाने पर कड़ी करवाई के साथ ट्रैफिक नियमों के तहत जुर्माना भी वसूला जाएगा. उन्होंने सभी चेकनाकों पर तैनात पुलिसकर्मियों से इसे सख्ती से पालन करने का निर्देश दिया है.
देखें video

Reporter for Industrial Area Adityapur
विज्ञापन