चक्रधरपुर/ Ashish Kumar Verma प्रखंड कार्यालय में गुरुवार को विधायक सुखराम उरांव ने पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के कार्यपालक अभियंता और मुखिया के साथ बैठक की. बैठक में मुखियाओं ने बताया कि पेयजल एवं स्वच्छता विभाग द्वारा पाइप उपलब्ध नहीं करवाया जा रहा हैं. जिस कारण ग्रामीण क्षेत्रों में पेयजल संकट उत्पन्न हो गया है.
पाइप के अभाव में पंचायतों में बहुत सारे चापाकल खराब पड़े हैं. जिससे गर्मी के दिनों में ग्रामीणों को पेयजल के लिए भटकना पड़ता हैं. मौके पर विधायक सुखराम उरांव ने मुखियाओं को संबोधित करते हुए कहा कि चक्रधरपुर प्रखड में कुल 23 पंचायत हैं. सभी पंचायतों में वे तीन-तीन चापाकलों के लिए पाइप उपलब्ध करवाएंगे. ताकि जहां सबसे जरुरी हो वहां पर चापाकल की मरम्मत कर ग्रामीणों को पेयजल मुहैया कराया जा सके.
साथ ही उन्होंने पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के कार्यपालक अभियंता को जल्द से जल्द पाइप उपलब्ध कराने को कहा. ताकि भीषण गर्मी में परेशान जनता को राहत मिल सके.